जन कल्याणकारी बजट-नगर पंचायत अड़भार में बनेगा नया शासकीय विश्राम गृह, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष का किया आभार व्यक्त, ज्योतिष ने कहा- सरकार का बजट जनकल्याणकारी

अड़भार शहर सहित चंद्रपुर क्षेत्र में भी करोड़ों की लागत से होंगे नए विकास कार्य-ज्योतिष गर्ग

सकती- छत्तीसगढ़ की कांग्रेसनित भूपेश सरकार के 6 मार्च को प्रस्तुत आम बजट में किए गए प्रावधानों एवं जनहित में प्रारंभ होने वाली नई योजनाओं का नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष  चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने स्वागत करते हुए इस बजट को जनकल्याणकारी बताया है, साथ ही कहा है राज्य की कांग्रेस सरकार का यह बजट आने वाले दिनों में प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देगा तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के सराहनीय बजट पर हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने मां अष्टभुजी देवी की इस पावन पवित्र धार्मिक नगरी अड़भार शहर में नवीन शासकीय विश्रामगृह के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है

तथा इस विश्रामगृह के निर्माण में जहां यहां आने वाले आगंतुकों को भी इसकी सुविधा मिलेगी,तो वही अड़भार के इस धार्मिक स्थल को भी और बढ़ावा मिलेगा, वही अड़भार शहर में पुलिस चौकी के नवीन भवन निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, साथ ही हर अड़भार शहर से धिमानी बस्ती, बुंदेली होते हुए मुख्य मार्ग तक लगभग 10 किलोमीटर के नए सड़क निर्माण को भी स्वीकृति मिली है, जिसके लिए 5 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है एवं वर्तमान में तत्कालीन एक करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे भी लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी

वहीं आम बजट का स्वागत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा है कि चंद्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव की सक्रियता से जहां चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यो के लिए सर्वाधिक राशि मिली है, तो वहीं नई योजनाओं का समावेश भी इस बजट में किया गया है, एवं राज्य की सरकार ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र जो की धार्मिक एवं अन्य दृष्टि से भी पूरे प्रदेश में काफी महत्व रखता है, यहां की जन भावनाओं को देखते हुए एवं विधायक तथा जनप्रतिनिधियों की मांग पर इसे विशेष प्राथमिकता दी है, तथा अड़भार शहर को भी विकास के मामले में निरंतर राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अपना सहयोग दिया जा रहा है, जिसके लिए हम आभारी हैं

वही विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भूपेश सरकार के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि यह बजट राज्य में सर्व वर्ग के लिए हितैषी है, तो वही सभी योजनाओं को इसमें शामिल कर सभी के क्रियान्वयन के लिए इसमें प्रावधान किये गए हैं, तथा हमर अड़भार शहर के पूरे नागरिकों की ओर से इस बजट पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं, एवं सरकार का यह बजट पूरे देश में एक अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक बजट है,जो सरकार ने राज्य के विकास के लिए इतनी बड़ी सोच के साथ यह बजट प्रस्तुत किया है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *