पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई सम्पन्न हुई

में -आई टेकसी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम चिचोली तहसील खरोरा जिला रायपुर की पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई शांति पूर्वक सम्पन्न हुई डीएम – एसडीएम प्रकाश टण्डन पर्यावरण अधिकारी अभिसेक कश्यप द्वारा ग्रामीणों को बारी बारी से अपना अपना विचार लगने वाले उद्योग के बारे में रखने के लिए कहा उपस्थित जनसमुदाय ने स्थानीय लोगो को रोजगार देने -गांव के विकास करने की बात प्रबंधन के सामने रखा जिसे सुनकर प्रबंधन के डायरेक्टर कविता शर्मा ने सभी मानगो को स्वीकार करते हुए कहा की हमारी पहली प्राथमिकता आस पास के बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध करना है साथ मिलकर खाली जमीनों पर वृक्षरोपण करेंगे।

क्षेत्र को विकसित के साथ हरा भरा बनाने में भी पूरा प्रयास करेंगे प्रबंधन के मुताबिक, क्षेत्र में सड़क, नाली व बिजली व्यवस्था में सुधार का काम और तेज होगा।शिक्षा, चिकित्सा, सड़क व जलापूर्ति पर सीएसआर (CSR) मद की राशि खर्च करेंगे। ग्रामीणों की मांग पर स्कूल में कम्प्यूटर खरीद कर देने की घोसणा भी की गांव के सरपंच पुनीत राम साहू ने कहा की ये पहला कम्पनी है जिन्होंने ग्रमीणो के मांगों को पूरा करने का वादा किया है और उसे लिखित में दिया है समस्त ग्राम वासियो के तरफ से में -आई टेकसी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड का स्वागत करता हु इसका समर्थन करता हु जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहा की उद्योग लगेगा तो रोजगार मिलेगा और गावो का सर्वांगीण विकास होगा पूर्व जनपद अध्यछ देवव्रत नायक कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योग, व्यापार और कारोबार के लिए अनुकूल वातावरण है। उन्होंने कहा कि संभावनाओं से भरपूर राज्य में देश और दुनिया के निवेशक आकर देखें कि यहां उद्योग मित्र, व्यापार मित्र, कारोबार मित्र, उपभोक्ता मित्र, पर्यटक मित्र, रोजगार मित्र नीतियों से कैसे नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शुरू से ही ऐसे कार्यों को महत्व दिया है, जिससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आए और रोजगार के अवसर बढ़ें। में -आई टेकसी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम चिचोली तहसील खरोरा जिला रायपुर की पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई में चिचोली, गैतरा, रायखेड़ा, ताराशिव तथा आस पास के जनप्रतिनधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *