लोक निर्माण विभाग ए डी बी के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन-
सक्ति– भदरी चौक से लगे बोड़ा सागर में मेसर्स सुभाष कुमार अग्रवाल लोक निर्माण विभाग एडीबी के संयुक्त तत्वाधान में एड्स को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया, एवं इस दौरान निर्माण कार्य में लगें लेबर, स्टाफ व ग्रामीणों की निशुल्क एचआईवी जांच कराई गई साथ ही 15 ग्रामीणों की जांच में सभी रिपोर्ट भी नेगेटिव रही, इस दौरान मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मनोज कुमार पटेल ने सभी उपस्थित लोगों को एचआईवी एवं एड्स के लक्षण बचाव एवं समाधान होने के संबंध में जानकारी दी तथा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीबी पीडब्ल्यूडी के सामाजिक उत्तरदायित्व के अधिकारी डॉ शुक्ला सेन, हिमांशु गुप्ता, राकेश कुमार वर्मा,मेसर्स सुभाष कुमार अग्रवाल की ओर से जयदेव चंद्रा, देवाशीष घोष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, लोक निर्माण विभाग एडीबी के रेसिडेंट इंजीनियर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि यह सड़क निर्माण का कार्य शक्ति से लेकर तुण्डरी के बीच लगभग 93. 40 करोड रुपए की लागत से 31. 48 किलोमीटर डामरीकरण व सीसी सड़क बनाई जा रही है, तथा इस सड़क निर्माण से जहां यातायात, व्यापार तथा रोजगार में भी सुविधा मिलेगी, वहीं नागरिकों को भी इस सड़क का लाभ मिलेगा, कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे एवं मेसर्स सुभाष अग्रवाल पीडब्ल्यूडी एडीबी के भी अधिकारी कर्मचारियों ने इस दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी साथ ही मेसर्स सुभाष कुमार अग्रवाल द्वारा पेड़ लगाओ-देश बचाओ जीवन बचाओ जीवन खुशहाल बना वृक्षारोपण कार्यक्रम भी वृहद रूप से चलाया जा रहा है