तिल्दा-नेवरा। उद्योग लगाने हेतु एक उद्योग पति द्वारा पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगी गई है। जिसको लेकर ग्रामसभा की बैठक में पुरजोर विरोध किया गया। मामला रायपुर जिला तिल्दा जनपदक्षेत्र ग्राम पंचायत अल्दा का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 जुलाई को ग्राम पंचायत अल्दा में ग्राम सभा की बैठक आहूत किया गया था। उक्त बैठक में मेसर्स बालाजी स्पंज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्टील उद्योग लगाने हेतु मांगी गई अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर प्रस्ताव लाया गया ,जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि तिल्दा क्षेत्र में संयंत्र लगने से पुरा क्षेत्र प्रदुषित हो गया है।वहीं उद्योग की भारी वाहन चलने से आवागमन मार्ग की दुर्दशा हो गई है।भारी वाहनों के आवागमन से जहां दुर्घटना का ग्राफ बढ़ा है वहीं उद्योग से निकलने वाली जहरीली धुआं से लोग गंभीर बिमारी से भी ग्रसित हो गये है ।वहीं उद्योग लगने से तिल्दा क्षेत्र का विकास भी शून्य रहा है। गौरतलब हो कि मेसर्स बालाजी स्पंज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा खसरा नं 85 रकबा 30.05 में स्टील प्लांट के अलावा अन्य उत्पाद जिनमें शामिल हैं ।उस उद्योग को स्थापित करने हेतु ग्राम पंचायत अल्दा से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है जिसको ले लेकर आहूत जनसुनवाई में ग्रामीणो ने भारी विरोध किया है।