सक्ति-शासकीय कांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव @75 कैंपेन के तहत् रक्तदान विषय पर रक्तदान जागरूकता के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया,उक्त प्रतियोगिता का प्रणाम इस प्रकार है :-प्रथम स्थान -भुवनेश्वरी साहू बीएससी अंतिम
,द्वितीय स्थान -रिया लहरें,बीएससी द्वितीय एवं
तृतीय स्थान- गंगा महंत बी ए प्रथम रही,उक्त प्रतियोगिता हेतु पुरस्कार और प्रमाणपत्र छ ग राज्य एड्स नियंत्रण,समीति, रायपुर द्वारा दिया जाएगा