शक्ति विकासखंड के सोठी पंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संपन्न हुए आयोजन के विजई खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

सक्ती- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम का पंचायत, विकासखंड, जिला एवं प्रदेश स्तर पर आयोजन प्रारंभ किया जाना एक सराहनीय एवं ऐतिहासिक पहल है, तथा प्रदेश में राज्य गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने राज्य के पुराने परंपरागत ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना बनाई है ,उक्त आशय की बातें 10 अक्टूबर को शक्ति जिले के शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सोठी में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संपन्न खेलों के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने कही

इस दौरान जायसवाल ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छुपी प्रतिभा सामने लाने की यह अच्छी योजना है, जायसवाल ने आगे कहा की ग्रामीण क्षेत्रों एव वनाचल में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा की जरूरत थी जो स्थानीय विधायक डॉ चरण दास मंहत के कारण आज पूरी हुई है, करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं

 

वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में आज एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था है,सकती जिला बन गया है, दो तीन सालों बाद यह हमारा सकती विधानसभा एक विकसित जिलों में गिना जावेगा, उक्त विचार राजीव युवा मितान क्लब एव ग्राम पंचायत सोंठी द्वारा आयोजित छतीसगढिया ओलम्पिक के समापन एव पुरुस्कार वितरण अवसर पर कही, जायसवाल ने कहा कि बातों से पेट नहीं भरता भूखे को भोजन चाहिए विधानसभा सकती के मतदाताओं ने कई दशकों तक भरोसा किया उन्हें सडक बिजली पानी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखा गया, आज जब सकती को कॉग्रेस मुख्यमंत्री एव विधानसभा अध्यक्ष ने जिला बना दिया, तो यह तेजी से विकास कर रहा है

उक्त कार्यक्रम में जे के साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सकती, आकांक्षा कार्यक्रम अधिकारी राज कुमार रात्रे, करारोपण अधिकारी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी एव कॉग्रेस नेता प्रेमशंकर गवेल, समाज सेवी पिंटू ठाकुर, जनपद सदस्य अशोक यादव,ग्राम सोंठी की सरपंच चंचला दीपक ,उप सरपंच मुकेश डेनसेल जय डेनसेल, ग्राम पंचायत सोंठी के सचिव रामनारायण सिदार,राजीव मितान क्लब के ममता श्रीवास, टेकराम देवांगन, उमेन्द्र देवांगन,विज्य नामदेव, लता पटेल, नीलम कमल, माला पटेल, सुंदर महन्त, लक्ष्मी देवांगन सहित छात्र छात्राओं स्कूल के शिक्षक गण पंचायत के पंच गण उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *