प्रियंका गांधी ने की संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मुलाकात

यूपी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इन दिनों बनारस में हैं. वह कबीरचौरा-स्थित विलक्षण संत कवि कबीर (Kabir) की मूलगादी में ही रुकी हुई हैं. आज सुबह उन्होंने बिल्कुल सादा और अनौपचारिक शिल्प में कबीरमठ (kabir math varanasi)-स्थित कबीर के माता-पिता, नीरू-नीमा की समाधि का दर्शन-अवलोकन किया और मठ में स्थित कबीर के बचपन और उनके व्यवसाय से जुड़ी पुरानी सामग्रियों को भी देखा. कबीर चौरा संगीत का वैश्विक केंद्र है. उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत की तीन प्रमुख विधाओं – क्लासिकल गायकी, कथक नृत्य और तबले की सिद्धपीठ भी है. कबीरचौरा की संकरी जनाकीर्ण गलियों से होते हुए प्रियंका अपने चुनिंदा सहयोगियों के साथ गायन, वादन और नृत्य के तीनों अंगों के तीन प्रतिनिधि परिवारों तक पहुंची. प्रियंका गांधी पद्मविभूषण दिवंगत पंडित किशन महाराज के यशस्वी बेटे पंडित पूरन महाराज और उनके शिष्यों और परिचितों से मिलीं और कुछ देर तक तबले के बोल सुनती रहीं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *