भारत का गौरव- कत्थक नृत्य में भारत की ओर से मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में आध्या कौशिक ने हासिल किया प्रथम स्थान, भारतीय रेलवे कोरबा में पदस्थ राकेश कौशिक की सुपुत्री है आध्या

कोरबा कलेक्टर ने भी किया आद्या का सम्मान, डीपीएस बाल्को में छठवीं की छात्रा है आध्या, 6 वर्ष की उम्र में ही किया सीखना प्रारंभ

सक्ति- अंतर्राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा मलेशिया मे भारत का प्रतिनिधि कर कत्थक नृत्यांगना आद्या कौशिक ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है, 4 जनवरी से 8 जनवरी के मध्य मलेशिया मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन कल्चरल एंड काउंसिल रिलेशनशिप् हाई कमीशन मलेशिया एवं हिंदुस्तान आर्ट म्यूज़िक सोसाइटी कोलकाता के तत्वाधान मे वृहद आयोजन किया गया था, जिसमे आद्या कौशिक ने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए कत्थक जूनियर वर्ग मे गोल्ड मेडल एवम प्रथम स्थान प्राप्त किया

आद्या ने अपनी नानी की प्रेरणा से 6 साल से ही संगीत गुरू एवं ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरू मोरध्वज् वैष्णव से कत्थक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.इसके पूर्व भी आद्या कौशिक ने कई रास्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अवार्ड प्राप्त किया है, ज्ञात हो कि आदया कौशिक डी पी एस बालको मे 6 वी की छात्रा हैं, इनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिका, मित्रगण व रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित किया है,वे राकेश व डॉ चंचल कौशिक की पुत्री हैं, उनके गुरू प्रशिद्ध तबला वादक मोरध्वज् वैष्णव हैं, तथा आद्या के पिता भारतीय रेलवे कोरबा में पदस्थ हैं, एवं उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *