श्रीलंका में इस तारीख को होगा राष्ट्रपति का चुनाव, फिलहाल विक्रमसिंघे बनें कार्यकारी राष्ट्रपति

श्रीलंका में मची अफरातफरी और गंभीर आर्थिक, राजनीतिक संकट के बीच जहां गोटबाया के इस्तीफे के बाद जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है तो वहीं पीएम रनिल विक्रमसिंघे को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया है। श्रीलंका को आने वाले एक सप्ताह के भीतर नया राष्ट्रपति मिल जाएगा, इसके लिए 22 जुलाई को चुनाव होगा।
श्रीलंका में चल रहे सियासी भूचाल को अब विराम मिलता नजर आ रहा है। श्रीलंकाई संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने देश की जनता को बताया कि गोटबाया राजपक्षे ने कानूनी तरीके से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। देश के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को फिलहाल कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया है। देश में 22 जुलाई को राष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा और फिर देश को अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर काम संभाल लिया है। श्रीलंका के चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या ने उन्हें शपथ दिलाई है। इधर स्पीकर अभयवर्धने ने बताया कि अब ससंद की बैठक शनिवार को होगी। उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि वे सांसदों के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, ताकि वे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले सकें।

इधर, श्रीलंका से भागकर मालदीव पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अब सिंगापुर पहुंच गए हैं। सऊदी एयरलाइंस का एक विमान गुरुवार शाम उन्हें लेकर सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। उनके साथ उनकी पत्नी और दो बॉडीगार्ड भी थे। गोटबाया एयरपोर्ट पर पत्नी संग शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। उधर, सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा, गोटबाया राजपक्षे निजी यात्रा पर आए हैं। उन्होंने न शरण मांगी है, न उन्हें शरण दी गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *