राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स, जूनियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एबकल पुरस्कार’ से सम्मानित किया

पापुआ न्यू गिनी: FIPIC शिखर सम्मेलन के मौके पर पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स, जूनियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एबकल पुरस्कार’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के प्रधानमंत्री द्वारा फिजी के सर्वोच्च सम्मान, “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अभी तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं।”

देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर अलग अलग राय रखी जाती है, लेकिन जिस तरह विश्व के दो शक्तिशाली देश अमेरिका और अस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मुक्त कंठों से उनकी लोकप्रियता को सराहा वह देश के लिए भी गर्व का विषय है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने तो कहा- प्रधानमंत्री जी मुझे आपका आटोग्राफ लेना चाहिए। वहीं जापान की यात्रा के बाद जब प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो अदभुत दृश्य था। अगवानी को आए न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने मोदी के पैर छुए। बताते हैं कि जापान में क्वाड बैठक के वक्त बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें एक अजीबोगरीब चुनौती से जूझना पड़ रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *