दत्तात्रेय जयंती पखवाड़े पर 17 दिसंबर की शाम महिला समिति द्वारा होगी भजनों की प्रस्तुति

17 दिसंबर की दोपहर 12:00 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर वेट लिफ्टिंग स्पर्धा का भी होगा प्रथम आयोजन
राजधानी रायपुर के ब्रह्मपूरी पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर में 12 से 19 दिसंबर तक मनाया जा रहा जयंती महोत्सव-हरिवल्लभ अग्रवाल अध्यक्ष
सक्ती-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रह्मापूरी पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर में 12 से 19 दिसंबर तक दत्तात्रेय जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा इस अवसर पर जहां ब्रम्हपुरी महिला मंडल द्वारा दत्तात्रेय प्रभु एवं भगवान भोलेनाथ की स्तुति, पर शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई,तो वही अनुजा दुबे, हेमा ताई, सीमा शर्मा, राखी नामदेव, मिथिला अग्रवाल,सरला अवस्थी एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत भजनों की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे, 17 दिसंबर को दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के छठवें दिन के अवसर पर दोपहर 12:00 से प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर वेटलिफ्टिंग स्पर्धा होगी, जिसका 17 दिसंबर को ही रात्रि 7:00 बजे समापन होगा तथा वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के बाद महिला समिति की अनुजा दुबे एवं  राधा कृष्ण मंदिर के राजू महाराज एवम उनके साथियों द्वारा सु मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी,उक्तआशय की जानकारी देते हुए दत्तात्रेय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल शिव वाटिका वाले रायपुर ने बताया कि 18 दिसंबर शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दत्तात्रेय प्रभु एवं भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक आचार्य पंडित राजू शर्मा एवं पंडित माधव प्रसाद पाठक सहित एकादश ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के साथ एवं रूद्र पाठ के साथ किया जाएगा, तथा सुबह 11:00 से सत्यनारायण कथा पूजन,हवन, आरती, रात्रि 7:00 बजे गुरु चरित पाठ, दत्तात्रेय प्रभु जन्म अध्याय का पठन पंडित सुबोध मनोहर पांडे द्वारा जन्मोत्सव की प्रस्तुति, भव्य आतिशबाजी, महाआरती, प्रसाद वितरण के पश्चात भजन संध्या, सुंदरकांड ,भक्त मंडली द्वारा सेजबहार शशांक शेखर पाठक एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा,अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के अंतिम दिवस 19 दिसंबर रविवार को दोपहर ब्राह्मण भोजन एवं प्रसाद वितरण होगा तथा कोविड दिशा निर्देश पर महा भंडारे की जगह भोग- प्रसादी वितरण किया

जाएगा, एवं 19 दिसंबर को ही दोपहर गोपाल काला उत्सव का भी आयोजन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल ने समस्त नागरिक बंधुओं को उपस्थित रहने का आग्रह किया है, उल्लेखित हो कि रायपुर शहर के ब्रह्म पुरी पुरानी बस्ती में दत्तात्रेय जी का प्राचीनतम भव्य मंदिर स्थापित है, जहां प्रतिवर्ष नियमित रूप से समय-समय पर विभिन्न धार्मिक तथा अन्य आयोजन किए जाते हैं, तथा इस मंदिर परिसर में होने वाले आयोजनों को सफल बनाने में दत्तात्रेय मंदिर की प्रबंध कारिणी समिति भी पूरी तरह से जुटी रहती है, एवं अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल के नेतृत्व में दत्तात्रेय जयंती का यह महोत्सव भव्य रुप से मनाया जा रहा है, एवं अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि इस दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के आयोजन में सभी सदस्य गण जुटे हुए हैं तथा जयंती महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, हरि बल्लभ अग्रवाल ने सभी नागरिक बंधुओं एवं राजधानी वासियों को इस आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *