कोलकाता रेप केस ने हर किसी के दिल में फिर से आक्रोश भर दिया है. 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए इस भयावह वारदात के बाद से हर किसी का खून खौल रहा है. देश का हर इंसान इस लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रहा हैं. इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी सोशल मीडिया पर इस भयानक रेप और हत्याकांड पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं. एक्ट्रेस ने इस दर्दनाक हादसे पर एक पोस्ट लिखा है, जो मिनटों में वायरल हो गया है.
क्यों छिपाते हैं फेस?
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इस रेप केस पर अपना दिल का दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा- ‘हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. इस चुनाव में पुरुष और महिला दोनों मतदाताओं ने 66 प्रतिशत मतदान किया, अगले चुनाव में महिला मतदाताओं के पुरुष मतदाताओं से आगे निकलने का अनुमान है. अह वक्त आ गया है कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा अपनी प्रियॉरिटी में रखनी होगी. ये दिल तोड़ने वाला घिनौना है कि जो बलात्कार करता है वो अपना चेहरा छिपा लेता है. लेकिन जो पीड़ित होता है उसका चेहरा सब जगह रिवील हो जाता है. न्याय कभी भी शीघ्र नहीं होता. ये चोट गंभीर है और लोगों को कभी भी जवाबदेह नहीं ठहराया जाता.’
प्रीति जिंटा के अलावा कई फिल्मों और टेलीविजन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने पोस्ट लिखा- ‘जब तक रेप एक नेशनल प्रॉब्लम नहीं बन जाती, तब कर महिलाओं के लिए देश स्वतंत्र नहीं है.’
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मैं इस बात को सुन सुनकर थक गई हूं कि महिलाओं को प्रोटेक्ट करो. उन्हें राइट्स दो. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत तब नहीं पड़ेगी जब मर्द ऐसी हरकत करना छोड़ देंगे. महिलाओं के पास अधिकार है. वो उन अधिकारों के साथ ही पैदा हुई हैं. जब उनके पास अधिकार हैं ही तो आप उन्हें अधिकार क्या देंगे. फिलहाल बात करना बंद करिए और महिलाओं के लिए देश को सुरक्षित बनाइए.