IPL टीम Punjab Kings से इतना कमाती हैं Preity Zinta, इतना किया है इन्वेस्ट

आईपीएल 2024  के फिनाले में जीतने के लिए सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है. कुछ बॉलीवुड सेलेब्स को भी क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट है, यही कारण है कि कई ने आईपीएल टीम भी खरीदी हुई है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी एक आईपीएल टीम ती मालिक हैं. एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद भी वो करोड़ों की कमाई कर लेती हैं. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स है. इस टीम से एक्ट्रेस करोड़ों की कमाई कर लेती हैं.

प्रीति जिंटा  की पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी है. ये टीम प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन ने मिलकर खरीदा था. साल 2008 में इन लोगों ने 2:1:1 की हिस्सेदारी के साथ टीम खरीदी थी. जिसमें करण और मोहित की हिस्सेदारी 2, और नेस, प्रीति की 1-1 थी

आईपीएल से कमाई का एक मॉडल है और इसी के हिसाब से पैसा डिवाइड किया जाता है. आईपीएल मैच के टीवी राइट्स 23, 575 करोड़ (डिज्नी स्टार) को दिए गए. डिजिटल राइट्स 3257.50 करोड़ (वायकॉम 18) को दिए गए. इस तरह से 1-2 चीजों में और डिवाइड करके इस मॉडल को बांटा गया है. आईपीएल से टीम को कमाई बहुत ज्यादा होती है. चैनल्स जितने में मीडिया और डिजिटल राइट्स खरीदते हैं. उसमें से बीसीसीआई अपना कमीशन लेने के बाद सभी फ्रेंचाइजी में बराबर बांट देता है.

रिपोर्ट्स की माने, तो 50 प्रतिशत बीसीसीआई और 50 प्रतिशत फ्रेंचाइजी को पैसा मिलता है. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स एड और स्पॉन्सशिप के जरिए भी करोड़ों कमाती है. इस मॉडल को देखकर कहा जा सकता है कि प्रीति जिंटा एक आईपीएल के सीजन के करोड़ों में कमाई कर लेती हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *