नगर पालिका सीएमओ पर लगाए त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची तैयार करने के आरोप
नगर पंचायत बाराद्वार में वार्ड क्रमांक- 07 में होना है पार्षद पद का उपचुनाव
सक्ती- नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत बाराद्वार में वार्ड क्रमांक- 07 में होने वाले पार्षद पद के उपचुनाव से पूर्व जिला निर्वाचन शाखा द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जा रहा है, तथा इसी श्रृंखला में नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड क्रमांक- 06 के पार्षद, नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी बाराद्वार मंडल के महामंत्री दीपक ठाकुर ने शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना आईएस को 16 दिसंबर 2022 को एक पत्र लिखकर बताया है कि
नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क- 07 में उपचुनाव की तैयारी हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने हेतु निकाय में पदस्थ अधिकारियों को तथा बी.एल.ओ. को उक्त कार्य में जवाबदारी दी गई थी, उनके द्वारा लापरवाही पूर्वक उक्त वार्ड के 82 मतदाताओं का नाम हटाकर अन्य वार्ड के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया तथा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन का उक्त वार्ड के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को किसी प्रकार की कोई जानकारी या सूचना नहीं दिया, जिससे वे लोग दावा आपत्ति कर सकें। वार्ड क. 07 के कुल मतदाता संख्या 411 है। जिसमें 82 मतदाता अन्य वार्ड के हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार त्रुटि पूर्ण मतदाता सूची तैयार कर गंभीर लापरवाही किया गया है

नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने कहा है कि उक्त त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची को निरस्त करते हुए निर्वाचन की तिथि बढ़ाने की कृपा करें तथा उक्त अधिकारी के ऊपर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें, तथा ज्ञापन की कॉपी राज्य निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (छ.ग.) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति एवं तहसीलदार नया बाराद्वार को भी दी गई है