पर्यटकों पर पुलिस ने बरसाई लाठी, पहुंचे थे लबालब जलाशय को देखने

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के चंद बड़े बाधों में से एक खूंटाघाट जलाशय की सैर स्वतंत्रता दिवस पर कुछ युवकों को भारी पड़ गई। दरअसल इन दिनो लबालब भर चुके खूंटाघाट बांध से पानी छलक रहा है। जहां से अतिरिक्त पानी निकलता है, ठीक उसके ऊपर ही यहां दशकों से लक्ष्मण झूला बना हुआ है।

पानी के ओवरफ्लो के चलते आजकल इसे बंद रखा गया है। लेकिन 15 अगस्त को इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा वहां पहुंचे थे। झूले के बंद होने के बावजूद वे करीब से उस दृश्य का लुत्फ उठाने का लोभ संवरण नहीं कर पाए और कूदकर भीतर जा पहुंचे। हालांकि कहा जा रहा है कि वहां सुरक्षा के लिए पुलिसबल भी मौजूद था, उन्होंने भीतर न जाने की चेयतावनी भी दी थी, फिर भी दर्जनों की संख्या में युवक भीतर चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से ही पर्यटकों को भीतर जाने से रोका गया था, ताकि कोई अनहोनी न हो जाए। पुलिस ने सुरक्षात्मक दृष्टि से युवकों को वहां से हटने के लिए भी कहा। पुलिस के मुताबिक इसके बाद भी भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी। पुलिस के मुताबिक तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर किया। लोगो को वहां से खदेड़ा नहीं जाता तो कोई घटना घट सकती थी। इसलिए सुरक्षा और जान-माल के नुक़सान से बचाने के लिए भीड़ को पुलिस ने वहां से खदेड़ा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *