रायगढ़। ढाबा में डीजल की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। ढाबा के पीछे कमरे में अलग-अलग डिब्बे में भरा हुआ 2 लाख से अधिक का ढाई हजार लीटर जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाखा के यादव ढाबा में अवैध रूप से डीजल का भंडारण किया जा रहा है और उसकी बिक्री किया जाता है।
जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। जहां यादव ढाबा के काउंटर में ढाबा संचालक हलधर यादव 60 साल और कृष्णा यादव 29 साल मिले। जिनसे पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मौके की तलाशी ली। जहां ढाबा पीछे कमरे में 11 से 12 अलग-अलग डिब्बों में रखा डीजल मिला। जिसके बारे में पूछताछ करने पर ढाबा संचालक टालमटोल करने लगा और न ही उससे संबंधित कोई दस्तावेज दिखा सका। ऐसे में पुलिस ने वहां से 2 लाख 33 हजार 100 रुपए का 2590 लीटर डीजल को जब्त कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3-ESS, 7-ESS, 287-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लि