तालाब में डूब गए व्यक्ति को पुलिस ने खोजकर निकाला

तरेगाँव बोड़ला, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 लाल उमेंद सिंह मंशानुरूप की पुलिस द्वारा ग्रामीणों का हरसंभव उनके सुख दुख में सहभागी बनने तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोड़ला के पूर्ण मार्गदर्शन में दिनाँक 05/04/2022 को धनीराम बैगा पिता लामु बैगा उम्र 45 साल निवासी घटमुड़ा दुर्जनपुर अपने गांव जंगल के घटमुड़ा तालाब में नहाते समय पानी मे डूब जाने की तरेगांव पुलिस को सूचना मिलते ही अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुचकर प्रत्यक्षदर्शी के बताये अनुसार धनीराम बैगा का शरीर उफला हुआ नही होने से थाना प्रभारी युवराज साहू द्वारा पुलिस व ग्रामीणों का संयुक्त टीम बनाकर बांस के माध्यम से ढूंढने का काम शुरू किया गया किंतु धनीराम बैगा तालाब के 11-12 फिट गहरा पानी मे डूबा होने के कारण ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी उसके बावजूद कॉफी मशक्कत के बाद धनीराम बैगा को 11से 12 फिट गहरे पानी से ढूंढकर निकाला गया तब तक धनीराम बैगा की फौत हो गयी थी जिस पर थाना तरेगांव जंगल मे मर्ग क्रमांक 10/2022 कायम किया गया। उक्त घटना की जानकारी मिलने पर  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोड़ला जगदीश उइके सर घटनास्थल पहुचकर उपयोगी दिशा निर्देश दिये। तालाब के 11-12 फिट गहरे पानी में धनीराम बैगा के मृत शरीर को ढूंढने जैसे साहसिक कार्य करने मे तरेगांव जंगल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक युवराज साहू, प्रधान आरक्षक क्रमांक 88 देवनारायण चन्द्रवँशी, आरक्षक क्रमांक 182 पंचमदास, वाहन चालक गौचन्द श्याम एवं वहाँ उपस्थित ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *