पुलिस विभाग का जागरूकता शिविर-शक्ति के जेएलएन कॉलेज में संपन्न हुई साइबर क्राइम एवं अभियुक्त ई-पेपर एक दिवसीय कार्यशाला

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा अभिव्यक्ति एप एवं साइबर क्राईम के विषय में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सक्ती– जे.एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सक्ती के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस जागरुकता अभियान में नवीन जिला सक्ती के नगर निरीक्षक कमल किशोर महतो,उपनिरीक्षक ललित कुमार चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक शत्रुहन राठौर, महिला आरक्षक आफसा परवीन एवं महिला आरक्षक पदमा सिदार उपस्थित थें। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ.शालू पाहवा, प्रो. रिचा शर्मा, प्रो.मजू चन्द्रा, प्रो.निर्मला राठौर के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया

इस अभियान में छात्र / छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से अभिव्यक्ति एप एवं साइबर क्राईम की जानकारी दी गई। छात्र / छात्राओं को एप डाउनलोड करा कर शिकायत दर्ज कराने के बारे में बताया गया। छात्राओं महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार शोषण छेड़छाड़, आनलाईन ठगी, साईबर अपराध अन्य अपराध से बचने के लिए बिना पुलिस थाना जाये इस एप के माध्यम से तत्काल शिकायत दर्ज करा सकते है एवं इनका निराकरण भी जल्द से जल्द पुलिस विभाग के द्वारा किया जा सके। छात्र / छात्राओं के द्वारा निडर होकर विभाग से संपर्क कर अपनी समस्याओं को बताया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने बताया कि साईबर अपराध एवं अभियुक्ति एप का उपयोग एवं छात्र / छात्राओं को अपराध से सचेत रहने के लिए आग्रह किया, एवं इस संबंध में अपने परिवारो आस-पास के लोगो को भी जागरुक करने के लिए जानकारी देवे, ताकि समाज में बढ़ते अपराधों मे कमी आ सके। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. अमित शर्मा ने किया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *