हसौद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले फरार आरोपी को 05 नवम्बर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मामला शक्ति जिले के अंतर्गत पुलिस थाने हसौद का

शक्ति, थाना हसौद जिला-सक्ती में  धारा 294, 506,323 498ए 34 भादवि अपराध कमांक 113/ 2022 के तहत दहेज की मांग कर प्रताडित करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना हसौद क्षेत्रातगंत पीड़िता थाना इसीद थाना हसौद उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी विवाह दिनांक 01/07/2021 को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार अस्ति के समय सात फेरे बेदव्यास साहू साकिन नरियरा वाले के साथ ग्राम पिरदा में सम्पन्न हुआ था। शादी में मेरे मा बाप अपनी शिकायत अनुसार दान दहेज में टीवी कूलर आलमारी, फीज टी.वी. एल. सी. बी. शोफा दीवान एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की चीजे दान दहेज में दिये थे। शादी के एक सप्ताह बाद मेरे पति वेदव्यास नारायण साहू, मेरे ससुर खेमलाल साहू मेरी सास मोतरीन बाई डेढ़ सास जान साहू, श्याम साहू, लक्ष्मी एवं गीता साहू सभी एक राय होकर दहेज में मोटर सायकल नही लायी है कहते थे मेरा पति मारपीट करता था तथा मेरी सास एवं ननंद मुझे भर पेट खाना नही देते अपने मायके से मोटर सायकल लाने तथा एक एकड जमीन को मेरे पति अपने नाम में लिखाने के लिये मारपीट कर प्रताडित किये है कि प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में अपराध कं0 113/ 2022 पारा 294,506,323,498ए.34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं पूर्व में प्रकरण के आरोपी 01 खेमलाल साहू 02 श्रीमति महतरीन बाई साहू 05  ज्ञानबाई साहू 04 लक्ष्मीबाई साहू 05 श्याम बाई साहू दिनांक 04.06.2022 को गिरफ्तारी की गई थी एवं आरोपी वेदव्यास नारायण साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 28 साल साकिन नरियरा फरार था जो महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एमआर अहीरे (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह (रा.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी, (पुलिस) चन्द्रपुर / दभ्रस बी. एस. खुण्डिया के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 05.11.2022 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, आता गिरीश साहू, घनश्याम टम्प्डन, बृजमोहन नेताम, मनोज कोशले का विशेष योगदान रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *