आज फिर काशी में होंगे PM मोदी, 2 घंटे के दौरे में देंगे करोड़ों की सौगात

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा महज दो घंटे का होगा। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर मौजूद करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट समेत 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों की शुरुआत भी करेंगे।

इनमे से एक ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के तहत राज्य के 20 लाख से ज्यादा लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ का वर्चुअली वितरण भी शामिल है। ग्रामीण इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल लोन लेने समेत अन्य कामों में कर सकते हैं। पीएम के हाथों बनास डेयरी से संबंधित 1.7 लाख से ज्यादा दूध उत्पादकों के बैंक एकाउंट्स में 35 करोड़ रुपये बोनस के डिजिटल स्थानांतरण की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायता से भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की तरफ से विकसित, दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी का इस महीने में वाराणसी का दूसरा दौरा हो रहा है। 13 दिसम्बर को वह काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने यहाँ पहुंचे थे। पीएम मोदी दोपहर लगभग एक बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर एयरफोर्स के विमान से पहुंचेंगे। यहां से लगभग 12 किमी दूर करखियांव स्थित सभास्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे। वहां पीएम मोदी 870.16 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 475 करोड़ से करखियांव में बनास डेयरी संकुल है। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण दो साल में पूरा होगा। प्लांट में रोज़ाना पांच लाख लीटर दूध उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *