पीएम मोदी ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत, दिया ये संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच और गणतंत्र दिवस (Republic Day.) से एक दिन पहले देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो ऐप (NaMo App) के माध्यम से बातचीत की।  पीएम मोदी ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) से बातचीत के दौरान कहा कि इस समय देश आज़ादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of freedom) मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर होने वाला समारोह भी अब हमने 23 जनवरी से शुरू किया है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) है, मैं देश के सभी मतदाताओं को बहुत बधाई देता हूं। भारत के संविधान ने उन्हें ऐसा अधिकार दिया है जो देश का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है। एक-एक वोट की जो शक्ति है वो कितनी योजनाएं शुरू कराती है और महत्वपूर्ण निर्णय करवाती है और देश के हर मतदाता के लिए ये गर्व की बात है कि चुनाव के जरिए देश की जनता ने लगातार सरकारें बनाई हैं। किस समय कैसी सरकार चाहिए उसका निर्णय लिया है, ये आपके एक वोट से ही हुआ है। 25 जनवरी 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी इसलिए आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत में चुनाव आयोग की स्थापना देश के गणतंत्र बनाने से एक दिन पहले हुई। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमारे संविधान निर्माता जानते थे कि जीवंत लोकतंत्र तभी संभव है जब निष्पक्ष चुनाव हो। 1950 से लेकर आज तक हमारे चुनाव आयोग ने अपनी सार्थकता को साबित किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *