वाराणसी में बोले पीएम मोदी- गाय भैंस का मज़ाक उड़ाने वाले भूल जाते हैं कि…

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का विमान वाराणसी के बाबतपुर स्थित हवाई अड्डे पर उतर चुका है। यहां उनके स्वागत के लिए सीएम योगी और राज्यपाल उपस्थित रहे। इसके बाद पीएम मोदी यहां से करीब 12 किमी दूर करखियांव स्थित सभास्थल पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने  870।16 करोड़ से ज्यादा लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और 1225।51 करोड़ की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज वाराणसी और आसपास का ये पूरा क्षेत्र फिर से पूरे देश और पूरे उत्तर प्रदेश के गांवों, किसानों, पशुपालकों के लिए बहुत बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना है। हमारे यहां गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।’ उन्होंने कहा कि, ‘आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है। ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है।’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है। हमारे यहां कहा जाता था कि किसके दरवाजे पर कितने खूंटे हैं, इसे लेकर स्पर्धा रहती थी। लेकिन बहुत लंबे समय तक इस सेक्टर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, वो पहले की सरकारों में नहीं मिला। हमारी सरकार देशभर में इस स्थिति को बदल रही है।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *