Quad समिट के बाद बाइडेन से मिले पीएम मोदी, यूक्रेन युद्ध समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: Quad लीडर्स समिट के फ़ौरन बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की। यह मीटिंग 11 अप्रैल को हाल ही में वर्चुअल मोड में वार्ता करने के बाद उनके नियमित संवाद की निरंतरता का प्रतीक है। द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक भरोसे की साझेदारी है। कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मजबूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी निरंतर विस्तार हो रहा है। हालांकि, यह हमारी ताकत से काफी कम है।’

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे यकीन है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेशी की दिशा में मजबूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम तकनीक के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी तालमेल कर रहे हैं।’ वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि हम भारत-अमेरिका टीकाकरण कार्यक्रम का नवीनीकरण कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वे भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाइडेन ने कहा कि वे भारत-अमेरिका साझेदारी को धरती की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बाइडेन ने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी, हमारे देश मिलकर काफी कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं हमारी अमेरिका-भारत साझेदारी को पृथ्वी पर मौजूद सबसे करीबी साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ इसके साथ ही बाइडेन ने यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे विश्व व्यवस्था पर इसके असर पर भी मंथन किया। इन नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जाए, इस पर अमेरिका और भारत बारीकी से सलाह-मश्वरा करना जारी रखेंगे।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *