यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 का नाम परिवर्तित कर प्लेटफार्म नंबर 1ए (1A) रखा गया हैं।
रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दयानंद जी द्वारा किए गए निरीक्षण में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि प्लेटफार्म नंबर 6 का नाम परिवर्तित कर प्लेटफार्म नंबर 1ए (1A) किया जाए। क्योंकि यह प्लेटफॉर्म प्लेटफार्म नंबर 1 के समानांतर स्थित है। इससे यात्रियों को वन ए प्लेटफॉर्म पर जाने में सुविधा रहेगी इससे संबंधित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।