अहमदाबाद: लंदन के लिए 242 लोगों को लेकर उड़ा विमान अहमदाबाद में ही एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश में एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई। इन्हीं 241 लोगों में एक थीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली अंजू शर्मा। भयावह हादसे में दुनिया छोड़ने वाली अंजू ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर लिखा था- आदमी खिलौना है। गमगमीन परिजन इस पोस्ट को देखकर मान रहे हैं कि उन्हें शायद अपनी मौत का अहसास हो गया था।
अंजू शर्मा अपनी बेटी निम्मी शर्मा से मिलने के लिए लंदन जा रही थीं। लेकिन उनकी यह हसरत अधूरी रही। जगदीश शर्मा की बेटी अंजू की शादी पंजाब के पटियाला जिले में हुई थी। लेकिन वह गुजरात के वडोदरा में रह रही थीं। उनके दिवंगत पति वॉइल इंडस्ट्री में काम करते थे। वह फिल्म ऐक्टर मिलन शर्मा की बहन लगती हैं। अंजू की बड़ी बेटी लंदन में रहती है जबकि छोटी बेटी वडोदरा में है।
Ahmedabad, Gujarat: The process of handing over the identified bodies to their families, who died in the AI-171 plane crash, has begun at the Civil Hospital pic.twitter.com/eQAN470MTq
— IANS (@ians_india) June 13, 2025