रायपुर में प्लेसमेंट कैंप दो दिन बाद, 264 पदों पर होगी नियुक्ति

रायपुर। जिला रोजगार कार्यालय तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 16 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपजर 3 बजे तक किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के 5 नियोजकों द्वारा लगभग 264 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के संस्थान रूद्रा इन्टरप्राईजेस, कंवर नर्सिंग होम, इनफिनिटी सर्विसेस, रिलांयस निप्पोन लाईफ इन्शयोरेन्स तथा याना एसोसियेट्स आदि शामिल होंगे।

इन संस्थानों द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन, स्मार्ट मीटर ऑपरेटर, एल्युमिनियम विन्डो इन्सटॉलर, डॉलर, एल्युमिनियम विन्डो एसेम्बलर, हाऊसकिपिंग, सुपरवाईजर, स्वीपर, ओ.टी. नर्स रिसेप्शनिस्ट, पर्सनल असिस्टेंट, ड्राईवर, कुक, योगा एंड मेडिटेशन, डरम डरमाटोलोजिस्ट, फील्ड एसोसियेट, टेली कॉलर, अप्रेन्टिस, एल.पी.ओ. फीटर, वेल्डर, ऑपरेट / ड्राईवर (जे.सी.बी. हायड्रा पोकलेन) ट्रेक्टर ड्राईवर आदि प्रकार के पदों पर भर्ती किया जायेगा।

उप संचालक रोजगार रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के वे युवा, जो कम से कम 5 एवं अधिक से अधिक स्नातक, आई.टी.आई. एवं नर्सिंग क्षेत्र परीक्षा उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हो, वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये पूर्णतः निःशुल्क है। चयनित युवाओं को उनके योग्यता एवं कार्यानुसार प्रतिमाह 8 हजार से 35 हजार रूपये का मानदेय दिया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *