‘समाजवादी इत्र’ बनने वाले पियूष जैन का घर और नोटों के बंडल से भरा कमरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी सपा के लिए ‘समाजवादी इत्र’ बनाने वाले कारोबारी पीयूष जैन के घर पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय, अहमदाबाद (DGGI) और आयकर विभाग ने छापा मारा है. पीयूष जैन के घर से कई करोड़ों रुपये की नगदी बरामद हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने उनके घर से मिली नकदी की एक तस्वीर साझा की है. नोटों से भरे कमरे की तस्वीर के माध्यम से भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा है.

दरअसल, अहमदाबाद की DGGI टीम ने एक ट्रक की तलाशी ली थी. इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था. तमाम बिल 50 हजार रुपये से कम के थे, ताकि Eway Bill न बनाना पड़े. इसके बाद DGGI ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के घर पर रेड मारी. यहां पर DGGI को लगभग 200 फर्जी बिल मिले. यहीं से DGGI को पीयूष जैन और फर्जी बिलों के कनेक्शन को लेकर कुछ सुराग मिला.
इसके बाद DGGI ने समाजवादी इत्र बनाने वाले पीयूष जैन के घर पर रेड मार दी. पीयूष जैन के आवास पर जैसे ही अफसर पहुंचे और आलमारियां खोलनी शुरू की तो उनके होश उड़ गए. अलमारियों में 500-500 नोटों के बंडल भरे पड़े थे. इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई. मौके पर IT की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची. इसके बाद से ही नोटों की गिनती जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने 150 करोड़ की नकदी बरामद की है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *