भंडारा स्थल में पॉकेटमारी, मंगलसूत्र पार

बिलासपुर। बिलासपुर में हनुमान जन्मोत्सव की भीड़ में उठाईगिरी और चोर गिरोह भी सक्रिय रहे। मंगलवार को भंडारे के दौरान भीड़ में चोरों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। वहीं, कुछ जगहों पर पॉकेटमारी भी हुई है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में सुबह से लेकर देर रात तक जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया था। हर जगह बजरंगबली की जयंती की धूम मची थी। धार्मिक आयोजनों और पूजा-पाठ के दौरान प्रसाद लेने के लिए गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों में भीड़ दिख रही थी।
इस भीड़ में कई जगह चोर गिरोह के सदस्य भी पहुंच गए, जिन्होंने महिलाओं और युवकों को निशाना बनाया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों के गहने, पर्स वगैरह पार कर दिए। मोपका चौक स्थित गायत्री परिसर में रहने वाली बबीता साहू गृहणी हैं। महिला ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे वे हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए बसंत बिहार चौक गई थी। भीड़ में भंडारे का प्रसाद ले रही थी। इस दौरान वे अपने गले में सोने का मंगल सूत्र पहनी थी। प्रसाद लेने के बाद उन्हें पता चला कि गले से सोने का मंगलसूत्र गायब है। उन्होंने फोन पर घटना की जानकारी अपने बेटे जगन्नाथ और बेटी संतोषी की दी। उनके आने के बाद उन्होंने सोने के जेवर की तलाश की। जेवर नहीं मिलने पर महिला ने सरकंडा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *