पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई वृद्धि, मुंबई में 114.47 रुपए हुआ पेट्रोल का मूल्य

नई दिल्ली। महंगाई से जूझती देश की जनता को आज फिर से झटका लगा है। देश की तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार 29 अक्टूबर को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से इजाफ़ा किया है। तेल कंपनियों ने देश भर में पेटोल और डीजल दोनों के मूल्यों में 35-35 पैसे की वृद्धि की है।
आज 29 अक्टूबर को की गई मूल्य वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 108.64 रुपए प्रति लीटर और 97.37 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। इसके साथ ही देश के आर्थिक राजधानी के नाम से ज्ञात मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 114.47 रुपए प्रति लीटर और 105.49 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। ज्ञात हो कि देश के सभी महानगरों में से मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में आज की वृद्धि के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.02 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंची है। वहीं अगर डीजल की कीमत की बात करें तो आज कोलकाता में 100.49 रुपए रुपए प्रति लीटर की दर दर्ज की गई है। दूसरी तरफ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 105.43 रुपए और 101.59 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंची हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *