जैजैपुर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर ग्राम पंचायत आमगांव के अगाश खुटे उम्र लगभग 50 वर्ष जो की अपने इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर आया जहां पर स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी बंद होने के वजह से उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से दवाई न लेकर अपने निजी दवाई के लिए शराब भट्टी पहुंचा शराब भट्टी में उन्होंने शराब का सेवन करने के बाद वह बिजली विभाग के सब डिवीजन के पास के नहर से वापस आ रहा था। शराब के नशे में वह नहर किनारे गिर पड़ा और हो सके तो वह लुढ़कने के बाद नहर में पानी होने के कारण पानी पी लेने की वजह से एवं शराब अधिक पीने के वजह से उनकी मौत हो गई होगी। जिनकी सूचना पुलिस विभाग को होने के बाद उनके द्वारा ही परिजनों को जानकारी दी गई इस तरह से दवाई के स्थान पर शराब का सेवन करने से या नहर में गिर जाने के बाद उनके प्रांण पखेरू उड़ गए और अगाश परलोक को सुधार गए। इस तरह से अब पी एम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि उनकी मृत्यु शराब की वजह से हुई या पानी के वजह से यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।