बिहार में हुआ अनोखे बच्चे का जन्म, देखकर चौंके लोग

गोपालगंज: आज बिहार के गोपालगंज में एक अजीबोगरीब बच्चे का जन्म हुआ. इस बच्चे को जन्म के साथ ही तीन हाथ और तीन पैर हैं. इसकी खबर प्राप्त होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामला बैकुंठपुर सीएचसी का है. दरअसल बैकुंठपुर के रेवतिथ निवासी मोहम्मद रहीम अली की 30 साल की पत्नी रबीना खातून को डिलीवरी पेन हुआ, जिन्हें परिवार वालों के द्वारा बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया. यहां पर नार्मल डिलीवरी के चलते एक अजीबो गरीब नजर आने वाले बच्चे का जन्म हुआ. इस बच्चे को तीन पैर तथा तीन हाथ हैं.
वही सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि सिंड्रोम के कारण ऐसे असामान्य बच्चे का जन्म हुआ है, ऐसा एक लाख में एक मामला ऐसा सामने आता है. उन्होंने कहा कि चौंका देने बात है कि परिवार वालों ने अल्ट्रासाउंड भी कराया था, मगर रिपोर्ट में भी डॉक्टर्स इस खामी को नहीं पकड़ पाए.

बहरहाल जन्म के दो घंटे पश्चात भी बच्चे को फीड नहीं कराया जा सका, जिससे उसकी सेहत खबर होने लगी. उसे सदर हॉस्पिटल स्थित एसएनसीयू में रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक आफताब ने कहा कि बच्चे की हालत क्रिटिकल है, मगर वह खतरे से बाहर है. बच्चे के दादी मुदमया खातून का कहना है कि जब यह दूध नहीं पी रहा था तो डॉक्टर्स ने गोपालगंज सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया, अब एसएनसीयू में डॉक्टर्स उपचार कर रहे हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *