दुःख में डूबे लोग, दे रहे भोपाल गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि

आज भोपाल गैस त्रासदी की आज 37वीं बरसी है। आप सभी जानते ही होंगे मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसम्बर 1984 यानी आज से 37 साल पहले दर्दनाक हादसा हुआ था। यह घटना इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। इसे भोपाल गैस कांड, भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया है। आप सभी को बता दें कि भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे लगभग 15000 से अधिक लोगो की जान गई और कई लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए, जो आज भी त्रासदी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में अब भी कई लोग ऐसे हैं जो उचित मुआवजा और न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
अब भोपाल गैस त्रासदी की आज 37वीं बरसी पर लोग गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ट्विटर पर केवल और केवल गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग ट्वीट्स कर रहे हैं और इसी के चलते ट्विटर पर ट्रेंड भी भोपाल गैस त्रासदी चल रहा है। एक यूजर ने लिखा है- ‘The people of the country will not even remember the date of 2 December 1984। What happened on this date? Bhopal still demands justice for that terrible gas tragedy।#bhopalgastragedy’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘#भोपालगैसत्रासदी अभी तक कोर्ट का सजा का फैसला नहीं आ पाया, मुख्य दोषी प्राकृतिक मौत मर रहे हैं, और सरकार लोगों को श्रद्धांजलि दे रही है’
इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘2 और 3 दिसम्बर 1984, की दरमियानी रात आज ही के दिन,भोपाल को भीषण औद्योगिक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था, इस त्रासदी को आज भी याद कर हम सभी सिहर जाते हैं,#भोपालगैसत्रासदी की 35 वीं बरसी पर घटना के सभी मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मेरी उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ”भोपाल गैस त्रासदी के लिए संघर्ष करने वाले समाजसेवी जब्बार भाई का निधन !! अश्रुपूर्ण शृधांजली !! जब्बार भाई की कमी समाज को हमेशा खलेगी !!#भोपालगैसत्रासदी।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *