6 साल की बच्ची के गले में फसा पेंसिल का छिलका…

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की छात्रा की गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छिलका फंसने से बच्ची का दम घुट गया जिससे उसकी जान चली गई. छात्रा मुंह में कटर फसा कर पेंसिल छील रही थी. पेंसिल का छिलका गले में फंसने पर उसकी सांसें रुकने लगी, परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव में रहने वाले नंदकिशोर ने बताया कि बुधवार शाम उनका बेटा अभिषेक (12), और बेटियां अंशिका (8) और अर्तिका (6) छत पर पढ़ाई कर रहीं थीं.

होमवर्क करने के लिए अर्तिका कटर मुंह में दबा कर पेंसिल छील रही थी. पेंसिल का छिलका उसके मुंह में जाकर सांस नली में फंस गया. इसके बाद मासूम बच्ची जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. मृत बच्ची गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्लास एक की छात्रा थी. बच्चे की मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. डॉक्टर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

इस घटना को लेकर सीएचसी के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि अगर बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखी जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को लेटकर खाना खाने या पानी पीने से भी रोकना चाहिए क्योंकि इससे सांस नली में खाना फंसने से उनकी जान तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर बच्चों की आदत होती है कि वो कुछ भी उठाकर अपने मुंह में डाल लेते हैं ऐसे में माता-पिता को सतर्क रहने की जरूरत है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *