शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है कलमबंद हड़ताल

किरंदुल। संयुक्त अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान में द्वितीय चरण में आयोजित 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कलम बंद हड़ताल का आयोजन किया गया है स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने भी इसका समर्थन किया है और सामूहिक रूप से 5 दिवस का अवकाश लिया है जिसमे की प्रमुख मुद्दा छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारियों को केंद्र शासन के समान महंगाई भत्ता एवं ग्रह भाड़ा भत्ता देना है ज्ञात हो कि वर्तमान में केंद्र द्वारा 34 और राज्य द्वारा 22 प्रतिशत ही दिया जा रहा है साथ ही ग्रहभाड़ा केंद्र द्वारा क्रमशः18 एवं 9 प्रतिशत है जो कि इस महँगाई में दौर पर काफी कम है।इस मुद्दों को लेकर नगर पालिका परिषद किरंदुल के नियमित अधिकारी कर्मचारी भी 5 दिवस का अवकाश लिया है एवं बुधवार को स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ द्वारा नगर पालिका किरंन्दुल कार्यालय के बाहर हड़ताल किया गया।

कर्मचारी संघ के सचिव गौरीशंकर तिवारी ने बुधवार शाम मीडिया को बताया कि राज्य शासन कर्मचारियों हित मे महंगाई एवं ग्रह भाड़ा भत्ता बढ़ाने हेतु पुनरीक्षण का निर्णय शासन के संसाधनो के परिप्रेक्ष्य में लिया जाना कहा है।जिस आधार पर जनप्रतिनिधियो के वेतन एवं भाड़े में वृद्धि की गई है उसी का आधार मानते हुवे उसी तकनीक से कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की जानी चाहिए और कर्मचारियों का सभी मांग माना जाना चाहिए कर्मचारी संघ अध्यक्ष डोमार सिंह साहू ने कहा कि बढ़े हुवे डी ए की राशि के एरियस का भी भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए इस आदोलन में उप अभियंता तीरथ राम सिन्हा,सहायक ग्रेड 3 जॉर्डन राम, नरेश साहू, मनराखन ठाकुर , राजेश रावटे,अंकाल राम नेताम, नागेश चौरे एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *