भाजपा शक्ति जिले का चल रहा गांव गांव में मोर आवास- मोर अधिकार कार्यक्रम, पीएम आवास को लेकर लोगों को राज्य सरकार की गलत नीतियों की दी जा रही जानकारी, लवसरा में आयोजित सभा में राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे बाराद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंघानिया

सारागांव मंडल के हथनेवरा एवं सोंठी में भी 14 दिसंबर को हुआ कार्यक्रम, बाराद्वार मंडल के लवसरा एवं बेल्हाडीह में संपन्न हुआ मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम

सक्ती-भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं मोर आवास- मोर अधिकार कार्यक्रम के जिला संयोजक गगन जयपुरिया के नेतृत्व में जिले के सभी 14 मंडलों के ग्राम पंचायतों में मोर आवास- मोर अधिकार कार्यक्रम चल रहा है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत जहां पार्टी के नेता लोगों को छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से प्रदेश के लाखों परिवारों को वंचित किए जाने की जानकारी दे रहे हैं, तो वहीं लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं,14 दिसंबर को इसी श्रृंखला में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के सारागांव मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनेवरा एवं सोंठी में पीएम आवास योजना के अंतर्गत मोर आवास- मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हथनेवरा में प्रमुख पार्टी पदाधिकारी चंद्रमणि बैस एवं सोठी में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में अरविंद भेंड़पाल मौजूद रहे, इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनका आवास स्वीकृत हो चुका है, किंतु उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, एवं अनेकों लोगों ने आवास की एक ही किस्त मिलने की भी बात कही तथा लोगों में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति भी काफी आक्रोश देखा गया,वहीं जिले के सभी 14 मंडलों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है

केंद्र सरकार की योजना के लाभ से छत्तीसगढ़ की जनता को वंचित कर रही भूपेश सरकार-रमेश सिंघानिया बाराद्वार

सक्ती-भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत सक्ती ग्रामीण मंडल के ग्राम लवसरा एवं बेल्हाडीह में आम जन एवं ग्रामवासियों के बीच उपस्थित रहकर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश सिंघानिया ने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र सरकार की योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही है। उन्होंने कहा कि मोर आवास- मोर अधिकार योजना के तहत केंद्र सरकार ने आवासहीन लोगों को 18 लाख मकान 2022 तक उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, जिसमें साठ प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार द्वारा और चालीस प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाना था परंतु 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस पर रोक लग गयी, क्योंकि कांग्रेस की प्रदेश सरकार अपने हिस्से की राशि नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध कर रही है।

इसी तारतम्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर राठौर, घनश्याम साहू , भूतपूर्व सरपंच भेखराम साहू, हेमलाल साहू, राम कुमार चौहान, विकास साहू, रामनारायण विश्वकर्मा, कैलाश यादव, बिरीच राम सारथी , मालिक राम साहू, सालिक राम साहू, मनोज श्रीवास, अयोध्या श्रीवास, धनेश्वर श्रीवास, भूपेंद्र साहू , चितेस बरेठ, दयालु साहू, आकाश साहू, मोहन साहू, शांति साहू, झूल बाई साहू, सरिता साहू,  भगवती बरेठ, आनंद बाई बरेठ, सुनीता कुमारी साहू, एवं बहुत संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे। लवसरा में कार्यक्रम का संचालन सहप्रभारी आकाश साहू ने तथा बेल्हाडीह में शांति लाल साहू ने किया। भाजपा नेता घनश्याम साहू ने भी ग्राम वासियों को संबोधित किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *