भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटे PCC चीफ दीपक बैज, बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने झूठे सपने दिखा कर लोगों को लूटा

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी को मणिपुर (Manipur) से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) अगले महीने छत्तीसगढ़ के सात जिलों से होकर गुजरेगी. जिसके मद्देनजर कांग्रेस ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज सारंगढ़, रायगढ़, सक्ति, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और मुंगेली जिले के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज मीडिया को अपने दौरे को लेकर बताया कि, न्याय यात्रा के लिए वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करनी है. सभी जिलों के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा करनी है. आज से हम सारंगढ़, रायगढ़, सक्ति, चांपा, बिलासपुर और मूंगेली के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति को लेकर कहा कि, ऐसी बहुत सी लोकसभा सीटें हैं जहां कांग्रेस पॉजिटिव है और वहां हमारी जीत होगी. इसके अलावा बाक़ी लोकसभा में भी हमारा फोकस है जहां हम मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे.

दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार ने जिस तरह झूठे सपने दिखा कर लोगों को लूटने का काम किया हैं, उससे जनता निराश हैं. इसका लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त लाभ मिलेगा. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर को साधने बीजेपी द्वारा तैयार की गई रणनीति को लेकर बैज ने कहा कि, फर्स्ट टाइम वोटर वो हैं जो युवा शिक्षित बेरोज़गार हैं, उनके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. उनकी उम्मीद हैं राहुल गांधी देश में नेतृत्व करे, वे यात्रा कर जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है, जिसका फ़ायदा हमको मिलेगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *