संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने गन्ना किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि प्रदान करने सीएम को लिखा पत्र

बालोद- गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानो को आदान सहायता राशि प्रदाय करने बात कही है। निषाद ने पत्र के माध्यम से सीएम को अवगत कराया की दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाने की गन्ना पेराई की क्षमता 2.0 लाख मीट्रिक टन हैं। पेराई सत्र 2020-21 में कारखाना द्वारा 682 किसानों से 32546.705 मीट्रिक टन गन्ना क्रय किया गया। जिसमें पेराई सत्र की रिकवरी 10.40 प्रतिशत रही। निषाद ने आगे कहा है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित गन्ना क्रय 355 रुपये क्विंटल की राशि 84.25 रुपये क्विंटल की दर से समान रूप में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि का भुगतान किया जाना हैं। जिसमें राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा 70 रुपये क्विंटल की दर से राशि दिया जा चुका है। आदान सहायता राशि में 14.25 रुपये क्विंटल की दर से राशि देना शेष हैं। जिसकी मांग गन्ना किसानों द्वारा लगातार की जा रही है। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने पत्र के माध्यम से किसानो की शेष आदान सहायता राशि 14.25 रुपये क्विंटल की दर से अतिशीघ्र प्रदान करने की बात कही हैं।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *