सनातन संस्कृति पुनरूत्थान हेतु पांचजन्य का हुंकार, सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज श्री धाम वृंदावन का संपन्न हुआ तीन दिवसीय विशेष शिविर

नव-युग चेतन का विराट शिविरम् सम्पन्न,भोपाल हुआ आध्यात्म जागरण से सराबोर

सक्ति-परमपूज्य सदगुरू श्री श्री रितेश्वर जी, श्रीधाम् वृन्दावन के सन्निधि में श्रीआनन्दम् धाम ट्रस्ट वृन्दावन द्वारा मप्र की राजधानी भोपाल में त्रिदिवसीय 12,13,14 सितंबर को “सदगुरू आचार्य शक्ति पात अमृत संचरण शिविरम्” का विराट व अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें देश के अनेकों राज्य के कोने-कोने से श्री आनन्दम् धाम के आचार्य, सह आचार्य एवं गुरू भाई-बहनों ने शिरकत किया हालांकि इस शिविरम् में आचार्य एवं सह आचार्य ही अपेक्षित थे परन्तु सदगुरू प्रेम के अतिव प्रवाह में सैकड़ों गुरू भाई-बहन बह गये।

राजा भोज की नगरी में सदगुरू साहेब ने शिष्यों को सम्यकरूपेण शक्ति पात के साथ अमृत संचरण करते भारतीय सनातन धर्म की पुनरूत्थान हेतु जयघोष का निनाद किया।

इस शिविरम् का परम उद्देश्य यह ही रहा है कि भारतीय सनातन संस्कृति पर जिस प्रकार से षड्यंत्रकारियों के द्वारा आक्रमण होते आया और हो रहा है एवं मुगल व ब्रिटिश इतिहासकारों ने सनातन सभ्यता को अवमूल्यित कर दुर्दशा को परोसा है पुनः पुनरूत्थान के लिए साधकों में समृद्धता का प्रादुर्भाव करते भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करना है।
त्रिदिवसीय कार्यक्रम का दिवस प्रात:काल 5.30बजे मंगलाचरण गुरू वंदना से प्रारंभ होकर पृथक-पृथक सेशन श्री गीता भक्ति योग शिविर, योग साधना शिविर, भक्ति रास शिविर के साथ सायंकालीन सभा आम जनमानस के लिए श्री दिव्य अमृत सत्संगम् में पूज्यश्री का अमृत प्रबोधन से अमृत का संचरण के साथ देर रात्रि को विश्रांत होता था,आचार्य व भगवतवृन्दों का अलग-अलग समूहों में भोपाल के गलियों से लेकर व्ही आई पी कालोनीयों में हरिनाम संकीर्तन, श्री दिव्य अमृत सत्संगम् , त्रिकाल संध्या व दीक्षा संधारण महोत्सव से भोपाल की वादियां सनातन धर्म की किलकारियों से गुंजायमान रहा,महोत्सव में राजनीतिक दलों के धर्मप्राण राजनेता, अधिकारी, धार्मिक सामाजिक संगठनों सहित भोपालवासियों की अधिसंख्य तादात में आह्लादकारी उपस्थिति महोत्सव को गौरवान्वित करता रहा है

आयोजन में विशेष तौर पर गिरीश गौतम अध्यक्ष मप्र विधानसभा, प्रतिभा गोतम, यदुनन्दन शर्मा, आलोक संजर पूर्व सांसद, विश्वास सारंग, मोहन यादव, कमल पटेल मंत्री मप्र, शिव डहरिया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,पी सी शर्मा विधायक व पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सहित सांसद विधायक, दलों के प्रतिनिधिगण, विधानसभा के प्रमुख सचिव सहित सरकार के उच्च अधिकारियों के भगवत् भाव ने आह्लाद दिया

महोत्सव के विश्रामों दिवस को श्री राधाष्टमी महापर्व एवं हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर श्री लाडली जी का विहंगम मंगल पंचामृताभिषेक से समूचा वातावरण प्रेमाश्रुत हो प्राकट्य महोत्सव सहित दिव्य फूलों की होली से मानस भवन आनन्द भवसागर में डूबा रहा यह दिवस यादगारों की विहंगमता से लवरेज रहा

व्यासपीठ मंच से पूज्यश्री के आह्वान से मोहन यादव शिक्षा मंत्री मप्र शासन ने महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में श्रीरामचरितमानस को शामिल करने एवं विश्वास सारंग मंत्री मप्र शासन ने चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन हिन्दी माध्यम में भी किये जाने की घोषणा की

इस घोषणा से सदन करतल ध्वनि से गूंजायमान हो उठा,इस अद्भुत शिविरम् की महत् जिम्मेवारी आचार्य जितेन्द्र अग्रवाल नैला अध्यक्ष, आचार्य श्यामबंधु बरेठ बिलासपुर कोषाध्यक्ष, आचार्य अंगद सिंह राजपूत के साथ आचार्य पियूष चन्द्र नोयेडा, आचार्य राजेन्द्र जोशी राजस्थान सहित व्यवस्था समिति के प्रभारीयों ने बखूबी निर्वाह करते महोत्सव की गरिमा को ऊंचाइयां प्रदान किया सौभाग्यत: मंच संचालन आचार्य केदार सिंह जांजगीर के हवाले कर जीवन आह्लाद किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *