शक्ति शहर में चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा निकाली गई मां चंद्रहासिनी देवी की पदयात्रा

9 अक्टूबर को महामाया देवी की पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुई यात्रा-
शक्ति-सक्ति शहर की धार्मिक संस्था चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पर्व पर 9 अक्टूबर को शहर के महामाई दाई मंदिर से पूजा- अर्चना कर चंद्रपुर पद यात्रा का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजन पदयात्रा में पैदल शक्ति से टेमर, अड़भार, धुरकोट,बघोद,अमलडीहा,मिरौनी होते हुए 10 अक्टूबर की सुबह मां चंद्रहासिनी देवी के दरबार चंद्रपुर पहुंच सभी पदयात्री खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करेंगे
वही चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के पद यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप समिति द्वारा भी इसके परिपालन में शहर में होने वाले मंचीय कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया

 
तथा यात्रा मार्ग में शक्ति से लेकर जगह-जगह पद यात्रियों का आत्मीय स्वागत ग्रामीणों तथा लोगों द्वारा किया गया एवं पद यात्रा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी सभी पद यात्रियों को पूरे मार्ग भर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए तत्काल राहत पहुंचाने हेतु पेट्रोलिंग गाड़ियां एवं भोजन इत्यादि से सुसज्जित वाहन भी यात्रा के साथ साथ निकाले गए, साथ ही देवी भक्तों में काफी उत्साह देखा गया
तथा शक्ति शहर से जब यात्रा प्रारंभ हुई तो लोगों ने जय माता दी- जय माता दी के नारों के साथ इस पदयात्रा में जाने वाले लोगों की सफल यात्रा की कामना की, वहीं श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के भी सभी सदस्य इस यात्रा को सफल बनाने में विगत 2 माह से जुटे हुए थे,तथा चंद्रपुर शहर में भी मां चंद्रहासिनी ट्रस्ट द्वारा एवं शहर वासियों द्वारा भी सभी पद यात्रियों के लिए जलपान एवं उनके आवास इत्यादि की व्यवस्था की गई है, तथा अमलडीहा,डोमनपुर में भी सभी पद यात्रियों के आत्मीय स्वागत की तैयारियां की गई

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *