चौकी दामापुर, थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम,मोबाईल चोर चढ़ा चौकी दामापुर पुलिस के हत्थे

डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी के मामले में लगातार कार्यवाही की जाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी किये जाने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के परिपालन में पुलिस चौकी दामापुर में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रबेली में कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाईल बेचने की नियत से बाजार में घुम रहा है, कि उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना तस्दीकी करने हेतु ग्राम रबेली जाकर मुखबीर द्वारा बताये संदेही के हुलिया के आधार पर संबंधित व्यक्ति से पुछताछ किया गया जो अपना नाम लल्लु पिता भक्तु गौरिया उम्र 28 वर्ष ग्राम जमातपारा थाना सहसपुर लोहारा बताया तथा उसकी विधिसंगत् तलाशी लेने पर एक नीले रंग का वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 8100 रूपये बरामद किया गया। संदेही व्यक्ति से पुछताछ करने पर उक्त मोबाईल को उक्त मोबाईल को माह जनवरी में दामापुर बाजार के दौरान चोरी करना बताये जाने पर बरामद मोबाईल के आईएमईआई नंबर तस्दीकी उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाईल के चोरी हो जाने के संबंध में चौकी दामापुर में अपराध क्रमांक 18/21 धारा 379 भादवि कायम है। जिस पर आरोपी लल्लु पिता भक्तु गौरिया उम्र 28 वर्ष ग्राम जमातपारा थाना सहसपुर लोहारा को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया के निर्देशन में पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रधुनंदन चंद्रवंशी, आरक्षक हिरेश सिंह, सैनिक खगेश्वर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *