छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य- सुरेश शर्मा प्रोड्यूसर चित्रा ग्राही फिल्म्स

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शक्ति के निवास पर चल रहा चित्राग्राही प्रोडक्शन फिल्म्स की सेल्फी विवो फिल्म का फिल्मांकन
शक्ति को जिले का दर्जा मिलने के बाद शक्ति में निरंतर हो रही प्रगति- श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शक्ति
सक्तित्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति एवं यहां की खूबियों को विश्व पटल पर स्थापित करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है उक्तआशय की बातें चित्राग्राही प्रोडक्शन फिल्म्स के बैनर तले बन रही छालीवुड की फिल्म सेल्फी बेबो के प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा ने स्थानीय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शक्ति श्याम सुंदर अग्रवाल के निवास पर एक भेंटवार्ता में कहीं, फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा विगत वर्षों में हॉलीवुड की फिल्म वेदना बनाई गई थी, जिसका की फिल्म फेस्टिवल में भी चयन हुआ तो वहीं उन्होंने लगभग 7 करोड़ की लागत से हंसा एक संयोग वालीवुड फिल्म भी बनाई, जो कि पूरे देश में दर्शकों को काफी पसंद आई एवं खूब चली, सुरेश शर्मा के अनुसार उनके द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ में व्याप्त कुरीतियों की जागरूकता को लेकर फिल्म सेल्फी बेबो बनाई जा रही है, जो कि छत्तीसगढ़ की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें फिल्म प्रोड्यूसर, नायक, अभिनेत्री सहित 50 लोग काम कर रहे हैं,तथा सुरेश शर्मा के अनुसार इस फिल्म को चित्राग्राही प्रोडक्शन फिल्म के स्वयं के चैनल भारत प्राइम ओटीटी के माध्यम से दुनिया के लगभग 176 देशों में दिखाया जाएगा एवं इसकी पूरी टाइटल इन इंग्लिश में होगी,सुरेश शर्मा के अनुसार इस फिल्म में प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा, वरुण शर्मा, देवेंद्र चंद्रा, डायरेक्टर के रूप में दीपक आदित्य, राइटर रोशन श्रीवास, आशीष के, फिल्म नायिका के रूप में पूजा देवांगन, संजना सोनी, विक्रम राज, क्रांति दीक्षित, सलीम अंसारी, निशांत उपाध्याय एवं ईश्वर प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं,तथा यह फिल्म मार्च- 2022 के प्रथम सप्ताह में रिलीज होने की संभावना है, सुरेश शर्मा ने कहा कि उनकी इस फिल्म के निर्माण में जहां नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्याम सुंदर अग्रवाल भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं, तो उन्होंने अपना स्वयं का मकान इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें उपलब्ध करवाया है, जिसके लिए भी वे उनके बहुत बहुत आभारी हैं


सुरेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा विगत वर्षों में बनाई गई फिल्म हंसा एक संयोग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है, तथा शर्मा के अनुसार फिल्म सेल्फी बेबो के निर्माण के पीछे उनका प्रमुख उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज पर्यंत तक छालीवुड की फिल्मों का इतिहास देखा जाए तो यहां बनाई गई फिल्में ऊपर अन्य राज्यों में या कि अन्य देशों में अपनी पहचान नहीं बना पाती थी, किंतु इस फिल्म के निर्माण के पीछे उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पूरी दुनिया में पहुंचाना है,तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज टोनही प्रथा सहित अन्य कुरीतियां व्याप्त हैं, तथा इन कुरीतियों को लेकर एक जागरूकता संदेश भी वे अपनी इस फिल्म के माध्यम से देना चाहते हैं, शर्मा कहते हैं कि इस फिल्म में टोनही प्रथा से जागरूकता को लेकर भी बहुत से जागरूकता भरे सीन दर्शाए गए हैं,जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएंगे वही इस फिल्म में जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से भी इस फिल्म की पूरी शूटिंग की गई है,एवम शक्ति शहर , आसपास के क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थलों में भी इसकी शूटिंग हुई है, शर्मा के अनुसार यह फिल्म आध्यात्मिक तौर पर समाज को जागरूक करेगी, तो साथ ही कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म होगी एवं इसमें झरने तथा अन्य स्थानों का भी फिल्मांकन किया गया है,जो लगभग 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म होगी, फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छालीवुड में बनने वाली फिल्मों के लिए सब्सिडी की घोषणा की गई है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं यहां की संस्कृति पर आधारित संपूर्ण छत्तीसगढ़ की फिल्मों को सरकार लगभग 30 से 35% की सब्सिडी देती है, एवं उनकी यह फिल्म सेल्फी बेबो की लागत लगभग 60 से 65 लाख रुपये है, तथा उन्हें उम्मीद है

]कि छत्तीसगढ़ की सरकार उनकी इस फिल्म पर भी उन्हें सब्सिडी प्रदान करेगी शर्मा ने बताया कि नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के निवास पर 28 एवं 29 दिसंबर को 2 दिन के लिए पूर्ण रूप से विभिन्न सीनों का फिल्मांकन किया जा रहा है, तथा श्यामसुंदर अग्रवाल एवं उनके परिवार जनों द्वारा इस फिल्म की शूटिंग के लिए जहां उनके कलाकारों का भी उत्साह वर्धन करते हुए भरपूर सहयोग प्रदान किया गया है,जिसके लिए वे चित्राग्राही फिल्म की ओर से उनके बहुत बहुत आभारी हैं, वहीं इस दौरान नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थानीय फिल्मों का निर्माण करना काफी चुनौतियों भरा काम था, तथा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार ने स्थानीय राज्य में बनने वाली फिल्मों के लिए जो सब्सिडी की घोषणा की, तथा प्रदेश के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किया है,वह काफी प्रशंसनीय है, एवं इसी के तहत चित्राग्रही फिल्म्स एवं उसके प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा को भी वे बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हैं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति पर एवं यहां व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूकता के रूप में सेल्फी बेबो फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, तथा यह काफी साहसिक काम है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के हम सभी निवासी हैं तो यहां की संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करना हम सभी का दायित्व है, श्यामसुंदर अग्रवाल ने चित्रा ग्राही फिल्म्स एवं उसके प्रोड्यूसर सहित सभी सदस्यों को अपने परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए फिल्म की सफलता की भी अग्रिम बधाई दी है,वहीं दूसरी ओर शक्ति शहर में चल रहे सेल्फी बेबो फिल्म के फिल्मांकन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, तथा अलग-अलग स्थानों पर इसकी फिल्मों की शूटिंग की जा रही है इसे देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *