अंगना म शिक्षा किया जा रहा है माताओं का उन्मुखीकरण

किरन्दुल-शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेनार क्रमांक 01 किरन्दुल में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक शंकर चौधरी एवं पत्रकार रामकृष्ण बैरागी मुख्य अतिथि रहे। वार्ड पार्षद रामकिशोर ठाकुर,प्रधान अध्यापक तारा देशमुख,कामिनी स्वर्ण,अन्नपूर्णा मण्डावी, बालेश कुमार ठाकुर,पुष्पा साहू तथा बच्चों के माताएँ भी सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम में बच्चों के सम्पूर्ण विकास शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए माताओं को सम्पूर्ण जानकारी दिया गया। उनको बताया
गया कि मां ही बच्चे की प्रथम गुरु है। वे घर पर अपने बच्चे को बेहतर प्रकार से सीखा सकती है। जोडना, घटाना, वर्गीकरण, रंगों की पहचान, खिलौने से कहानी, चित्र बनाना रंग भरना, खेल कूद, नाच, गाना, कविता,कम-ज्यादा, छोटा-बड़ा, मोटा-पतला, आकृति, घटते बढ़ते क्रम कई-प्रकार की शिक्षा घर पर देने की बात कहीं। सब्जिी, फल, फूल, पत्थर, पत्ते, अनाज, पळवान सभी से सीखा सकते है। खरच, मीठा, कड़वा, नमकीन स्वाद की जानकारी आदि दे सकते हैं। कार्यक्रम रोचक,आकर्षक एवं उपयोगी पूर्ण रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *