श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में टीकाकरण एवं प्रतिकूल परिणाम विषय पर चिकित्सकीय शिक्षा का आयोजन

 

विशेषज्ञों ने वैक्सीन की महत्ता, बचाव, वैक्सीन की भूमिका तथा संभावित परिणामों पर विचार साझा किए

रायपुर। श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से रोग रोकथाम योग्य टीकाकरण एवं संभावित प्रतिकूल परिणाम विषय पर चिकित्सकीय शिक्षा का आयोजन बुधवार को चिकित्सा शिक्षा ईकाई (WHO) में किया गया।
वर्कशाप में श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑप मेडिकल साइंस के चेयरमेन डॉ. देवेन्द्र नायक मैनेजिंग, डायरेक्टर श्रीमती नीता नायक, डायरेक्टर नितिन पटेल, डायरेक्टर बिरेन्द्र पटेल विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. प्रणीत कुमार फटाले, डॉ. नितिन पाटिल कम्यूनिटि मेडीसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. किरण माकड़े, प्रोफेसर डॉ. प्रियंका साहू, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीष प्रसाद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अश्विनि कटोले, डॉ. राहुल पॉल, डॉ. श्रावणी आर स्टेटटिशियन कम ट्यूटर मनिष साहू मेडीको सोशल वर्कर मनोज साहू, अजय कुर्रे, उर्मिला राजपूत तथा अन्य सभी विभाग के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित थे।

वर्कशाप की शुरुआत (SBIMS) के चेयरमेन डॉ. देवेन्द्र नायक मैनेजिंग डायरेक्टर नीता नायक के द्वारा मां सरस्वती की पूजा वंदना एवं दीप प्रज्जवलित के साथ की गई। मेडीकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती वंदना की गई। वर्कशाप में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डॉ. प्रणीत कुमार फटाले ने अकादमिक चिकित्सा शिक्षा सत्र के तहत विषय पर व्याख्यान दिए साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. नितिन पाटिल ने वैक्सीन विषय पर तकनीकी जानकारी साझा की। वर्कशाप में अलग-अलग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा वैक्सीन की महत्ता बीमारी से बचाव में वैक्सीन की भूमिका तथा संभावित प्रतिकूल परिणामों पर जानकारी साझा किए।

जनरल मेडीसीन विभाग से डॉ. दीपक जायसवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. नीरजा अग्रवाल, शिशु रोग विभाग से डॉ. रश्मि किश्पोट्टा, कम्यूनिटि मेडीसीन विभाग से प्रोफेसर डॉ. प्रियंका साहू एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीष प्रसाद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल पाल ने अपने अपने विषय क्षेत्र में तकनीकि शिक्षा साझा किए। इस वर्कशाप में मुख्य रूप से बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने पर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। वैक्सीन के माध्यम से एक बहुत बड़ी आबादी को महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। वैक्सीन के माध्यम से आगामी बीमारियों को रोका जा सकता है जैसे COVID-19 वायरस को वैक्सीन के द्वारा फैलने से रोका गया। इसी तारतम्य में WHO के द्वारा श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डिसिस सर्विलेंस सेंटर खुलवाने की पेशकश की गई। कार्यक्रम कासंचालन कम्यूनिटि मेडीसीन विभाग की डॉ. अश्विनी कटोले ने किया। कार्यक्रम के अंत में कम्यूनिटि मेडीसीन विभाग के डॉ. श्रावणी आर ने सभी विभाग के प्राध्यापक, सह प्राध्यायक, सहायक प्राध्यापक, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *