सुख समृद्धि की कामना लेकर नवरात्री के अष्टमी तिथि पर कुंवारी कन्या भोज का आयोजन

आज नगर पंचायत कार्यालय भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना लेकर नवरात्री के अष्टमी तिथि पर कुंवारी कन्या भोज का आयोजन कर देवी स्वरूप नौ कुंवारी कन्याओं को कन्या भोज कराया। अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो प्रदेश के मुखिया है उनके द्वारा जिस तरह से छत्तीसगढ़ की समस्त धार्मिक,सामाजिक परम्पराओं और संस्कृतियों को प्राथमिकता से मनाया जाता जिससे समस्त वर्ग के लोगो को एक सूत्र में बांधा जा सके, उन्ही का अनुसरण करते हुए कार्यालय भवन में पहली बार नवरात्री में कन्या भोज का पुण्य आयोजन कराया गया। इससे पूर्व भी अध्यक्ष द्वारा कार्यालय भवन में गणपति जी की प्रतिमा विराजमान कराकर विधिवत पूजा करवाने की परंपरा आरम्भ की गई जिसकी नगर में खूब प्रसंसा भी हुई।

अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि जाती,धर्म के नाम पर जनमानस को विभाजित करने वाले दुर्बुध मानसिकताओं को भी यह एक संदेश है की अध्यक्ष सभी वर्ग और जनमानस के साथ मिलकर नगर में एकता, भाईचारा , और शांति की भावना से ही सदैव नगर के विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं

आज के उक्त आयोजन में अध्यक्ष फिरोज खान जे साथ भीषण चंद तिवारी पार्षद, प्रदीप जायसवाल पार्षद , लालजी चन्द्रवंशी एल्डरमैन ,मोनू गुप्ता पार्षद प्रतिनिधी, नंद पांडे,आशीष दास गुप्ता,जतिंन पटेल,डी के साहू पटवारी ,नितेश गुप्ता एवं नगर पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *