किरन्दुल. श्रमिक हितों के साथ-साथ समस्त नगरपरिवार तथा जन कल्याणार्थ सदैव ही मुखर होकर कार्य करने वाली श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वाधान में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा बीआईओपी विद्यालय किरंदुल में 12 जून से 19 जून तक एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय पद्धति से पुराना सरदर्द, साईटिका, आंख, कान, नाक, गला, घुटनों के दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, सुगर, गैस, कब्ज, सर्वाइकल पेन, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा, मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनी आदि रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन तकनीक से किया जाएगा। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के द्वारा समस्त नगरपरिवार से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में इस 8 दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।