रायपुर। वित्तमंत्री OP चौधरी ने कांग्रेस नेता डॉ चरणदास महंत को चुनौती दी है। दरअसल डॉ चरणदास महंत ने बीते दिनों वित्त मंत्री को गंवइहा कहकर टिप्पणी की थी। OP चौधरी ने अपने X पर लिखा, मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं। महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है। मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं। महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं।
मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं। महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है। मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं। महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं। pic.twitter.com/c250m8GdVd
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) June 12, 2024