बेरोजगारों के लिए मेगा प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

बिलासपुर। बिलासपुर में इस महीने के अंत तक मेगा प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा, जिसमें कम से कम 1000 युवाओं को प्लेसमेन्ट करने की तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल की बैठक में अफसरों को प्लेसमेंट कैंप लगाने कहा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति के 25 बच्चों को सीपेट कोरबा में दाखिला दिलाया जाएगा। इनकी फीस सहित रहने-बसने और खाने का इंतजाम भी जिला प्रशासन करेगी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना का शत प्रतिशत संचालन महिला समूहों के हाथों में होना चाहिए।

सभी एसडीएम इस दिशा में जल्द कार्य करते हुए आवंटित करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि की जरूरत है, इसके लिए नगर निगम आयुक्त उन्हें भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराएंगे। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि खाद बीज के उठाव में किसानों को समिति स्तर पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी तरह के खाद एवं बीज इन समितियों में हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए। खेती किसानी का मौसम शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में किसान अब सोसायटी पहुंचने लगे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *