मैसूर के प्रतिष्ठित क्रिएटिविटी कैफे के आठवें वार्षिक उत्सव के मौके पर संपन्न हुई ऑनलाइन साप्ताहिक प्रतियोगिताएं

देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

संस्था की चेयरमैन उषा केडिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने के क्षेत्र में काम कर रही क्रिएटिविटी कैफे

सक्ती-पूरे भारत देश अपितु विश्व के विभिन्न देशों में भी स्कूली छात्र/ छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में विगत 7 वर्षों से निरंतर काम कर रही कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर की क्रिएटिविटी कैफे आर्ट संस्था के स्थापना के आठवें वार्षिक उत्सव के मौके पर चेयरमैन  उषा केडिया के नेतृत्व में ऑनलाइन साप्ताहिक कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शहरों एवं राज्यों के सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया तथा इन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है

उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था की चेयरमैन उषा केडिया ने बताया कि इस ऑनलाइन कंपटीशन में सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी प्रस्तुति दी है, तथा इन बच्चों को सम्मानित किया गया है,जिसमे–

प्रथम

तृषा जैन(भिलाई छ॰ग॰)
प्रसंग अग्रवाल(बसना छ॰ग॰)
मिताली अग्रवाल ( सक्ती छ॰ग॰)

द्वितीय

राघव सिंघानिया (धान खमरिया छ॰ग॰) आराध्य अग्रवाल(बसना छ॰ग॰)आर्या अग्रवाल ( कोरबा छ॰ग॰)

तृतीय

अथर्व गोयल(भिलाई छ॰ग॰)
मेधा अग्रवाल(सक्ती छ॰ग॰)
राघव रुंगटा ( नागपुर)

चतुर्थ

ओजस तिवारी(भिलाई छ॰ग॰)
यश केडिया ( मैसूर)
प्रगति गोयल ( सक्ती छ॰ग॰)
हिमांशु (हरियाणा) रहे

तथा इन प्रतियोगिताओ में निर्णायक के रूप में अश्विनी ( मैसूर कर्नाटक),दीपा गुप्ता,बासु( मैसूर,कर्नाटक) उमा बंसल ( कोरबा छत्तीसगढ़ ), सुमन गोयल( मदुरै तमिलनाडु) प्रमुख थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *