19 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा होगा विधवा, विधुर, तलाक शुदा लडके लडकियों का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन

अपने आप मे एक अभिनव परिचय सम्मेलन को लेकर देशभर के विभिन्न स्थानों से लगभग 500 प्रत्याशियों ने करवाया अपना पंजीयन-

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 19 सितंबर को अग्रवाल समाज के विधवा, विधुर, तलाक शुदा और 53 वर्ष से अधिक के अविवाहित पुरुष, युवक-युवतियों का एक दिवसीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, तथा परिचय सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा किए गए व्यापक रूप से अखिल भारतीय स्तर पर प्रचार प्रसार में करीब 500 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करवाया है, एवं 19 सितंबर को यह परिचय सम्मेलन वर्चुअल रूप से ऑनलाइन आयोजित होगा जिसकी कार्यक्रम की लिंक संबंधित प्रत्याशी एवं उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की जाएगी, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप द्वारा संचालित परिचय सम्मेलन के संयोजक एवं संगठन के के वरिष्ठ पदाधिकारी अकलतरा के सत्यनारायण लिखमानिया के संयोजन में होने जा रहा है, एवं उक्तआशय की जानकारी ऑनलाइन परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के सदस्यों  अशोक अग्रवाल, रायपुर श्री अशोक मोदी कोरबा ने देते हुए बताया कि विशाल ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन पूरे भारत देश में पहली पहली बार प्रस्तावित है, जिसमें तलाकशुदा, विधवा- विधुर के लिए पूर्णता निशुल्क सम्मेलन आयोजित है एवं परिचय सम्मेलन की तैयारियों में आयोजन समिति मे अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री कांत बुधिया, राधेश्याम बंसल के एवं अन्य महिला इकाई की शोभा केडिया,  पिंकी सिंघल, सुमन सिंघानिया, उमा बंसल, निशा अग्रवाल,  सरोज सुनालिया,  मनीषा मोदी,  समता,  रिंकू गुप्ता, शशि अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रियम अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण सहयोग कर रहे हैं, सदस्यों ने बताया कि विशाल ऑनलाइन परिचय सम्मेलन को लेकर यह कार्यक्रम घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से होगा, 19 सितंबर को होने वाले ऑनलाइन परिचय सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति द्वारा भी पंजीयन बंद कर दिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *