कवर्धा जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की माैत

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा से कवर्धा आ रहे मोटर साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जा रहा है कि इस हादसे का बड़ा कारण है कि गुरुवार को कवर्धा में चक्काजाम के बाद हाईवे में अचानक से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था, इस कारण एक साथ सैकड़ों वाहन हाईवे में चल रही थी। इन्हीं में एक वाहन के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है।

जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केन्द्र से मिली जानकारी अनुसार पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है। बेमेतरा की ओर से कवर्धा आ रहे रमेश कुमार सेन पिता लखन लाल सेन निवासी ग्राम सिरवाबांधा जिला व थाना बेमेतरा अपने मोटर साइकिल में थे। तभी कोई अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में रमेश के सिर पर गंभीर चोट आई। यह हादसा करीब गुरुवार शाम 6.30 से 7 बजे के बीच की है। इसके बाद रमेश को जिला अस्पताल में लाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केन्द्र ने पिपरिया थाना में जानकारी दे दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। वहीं शुक्रवार की सुबह मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को कवर्धा से रायपुर हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ा कि दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते हाईवे की दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतारे लग गई थी। शाम के समय चक्काजाम खुला तो हाईवे पर एकाएक ट्रैफिक का दबाव बन गया था। हाईवे में भीड़ बढ गई थी। इसी दौरान ही ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया। मौके पर राहगिरों ने डायल 112 व पुलिस विभाग को जानकारी दी। डायल 112 के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल लाया गया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *